गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के तहत गुरु, संगीतकार और शिष्यों को प्रदान की जाएगी वित्तीय सहायता
पंचकूला 31 मई – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने बताया कि गुरु शिष्य परंपरा प्रशिक्षण योजना के तहत गुरु, संगीतकार व शिष्यों को वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसमें लोकगायन, लोकगाथा, लोक चित्रकला, लोकनाट्य, दुर्लभ वाद्ययंत्रों, लोक नृत्य विधाओं को शामिल किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा लुप्त होती उपरोक्त विधाओं का प्रशिक्षण देने वाले गुरुओं व प्रषिक्षण लेने वाले शिष्यों की सूची मांगी गई है। उनके द्वारा 1 वर्ष के लिए गुरु, संगीतकार व शिष्यों को वित्तीय सहयोग प्रदान की जाएगी। इसमें गुरु को 7500 प्रति माह, प्रति संगीतकार को 3750 रुपए प्रति माह व प्रत्येक शिष्य को 1500 प्रति माह प्रदान किए जाएंगे।
उपायुक्त ने अपील की कि जो भी उपरोक्त विधाओं में प्रशिक्षण दे रहें हो या प्राप्त कर रहा हूं वह वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकता है।