अरुण सूद संग विभिन्न एंप्लाइज यूनियन के डेलिगेशन ने की यूटी प्रशासक धर्मपाल से मुलाकात ,सभी को मांगे पूरी होने का भरपूर आश्वासन मिला 

अरुण सूद संग विभिन्न एंप्लाइज यूनियन के डेलिगेशन ने की यूटी प्रशासक धर्मपाल से मुलाकात ,सभी को मांगे पूरी होने का भरपूर आश्वासन मिला 

चंडीगढ़ कॉमन केडर एम्पलाइज यूनियन के ग्रेजुएट कलर्कस एसोसिएशन की तरफ से परवीन गोयल, मनिंदर, 

पंकज, परमदीप कौर, दीपिका, भाजपा नेताओं डॉक्टर नरेश पंचाल और रविंद्र मालिक के साथ भाजपा अध्यक्ष अरूण सूद की अगुवाई में प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल से मिले। 

ग्रेजुएट कलर्क्स जिनके पास कंप्यूटर की एडीशनल क्वालीफिकेशन भी है ने बताया कि उन्हें सेंटर स्केल मिलने के बावजूद बेसिक पे मैट्रीकुलेट क्लर्कों की तर्ज पर ₹1900 मिल रही है जबकि अडिशनल कंप्यूटर क्वालिफिकेशन वाले ग्रैजुएट् क्लर्कों को ₹2800 बेसिक की ग्रेड मिलना चाहिए व उनके रिक्रूटमेंट रूल्स भी नहीं बदले जाने चाहिए जिनका एडवाइजर ने जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया।

यूनियन आफ असिस्टेंट प्रोफेसर्स ऑफ गवर्नमेंट कालेज ( कांट्रेक्चुअल) ने जिसमे चंदर जसवाल, रितेश नागपाल, मोहित वर्मा, गौरव दत्त थे, ने भी अरुण सूद की अगुवाई में  एडवाइजर से सातवें पे कमिशन की तर्ज पर पे स्केल  की मांग की व  उन्होंने अपने लिए या तो  सिक्योर पॉलिसी  या फिर उमा देवी जजमेंट की तर्ज पर जॉब सिक्योरिटी की मांग की। असिस्टेंट प्रोफेर्सस का कहना है कि वह 20 से 22 वर्षों से विभाग में कार्यरत हैं इसलिए उनकी जॉब सिक्योरिटी अब प्रशासन की जिम्मेदारी होनी चाहिए जिस पर एडवाइजर ने बहुत जल्द उनकी समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया ।

ग्रुप बी एंड सी नॉन टीचिंग कैटिगरी के अंतर्गत लाइब्रेरी रिस्टोरर ने बताया कि हम 15 लाइब्रेरी रीस्टोरर की सैंक्शंड पोस्ट के तहत यूटी प्रशासन में कार्यरत हैं व प्रशासक के अडवाइजर धर्मपाल से उन्होंने निवेदन किया की उन्हें किसी भी कीमत पर नौकरी से निकला नहीं जाना चाहिए, जिस पर धर्मपाल ने उनकी मांगों पर गौर से विचार करने का आश्वासन दिया।