डॉक्टर्स समाज की सेवा को दें प्राथमिकता – राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
चंडीगढ़, 6 अक्तूबर- हरियाणा के महामहीम राज्यपाल एवं पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने मेडिकल की डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों का आह्वड्ढान किया कि वे समाज की सेवा को प्राथमिकता दें। समाज प्रत्येक विद्यार्थी की शिक्षा पर प्रतिवर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेज में 11 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च कर रहा है। उन्होंने डॉक्टर को पृथ्वी पर दिखाई देने वाले भगवान की संज्ञा देते हुए कहा कि डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों की सेवा करें। समाज ही श्रेष्ठड्ढ है और डॉक्टर अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वहन करें।
बंडारू दत्तात्रेय स्थानीय पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के सुश्रुत सभागार में तीसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि मेडिकल के 7139 विद्यार्थियों को डिग्रियां व 19 मेडल प्रदान करने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया तथा विधिवत रूप से दीक्षांत समारोह के शुभारंभ की
घोषणा की। दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्टड्ढ अतिथि स्थानीय लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के अलावा पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अनीता सक्सेना, निदेशक डॉ. एसएस लोहचब, डीएलसी सुपवा के कुलपति डॉ. गजेंद्र चौहान, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका व कार्यकारिणी सदस्य अजय बंसल भी मौजूद रहे।
महामहीम राज्यपाल ने कहा कि डिग्रियां व मेडल प्राप्त करने वालों में लड़कियों की संख्या अधिक है। डिग्री प्राप्त करने वाले 792 स्नातक विद्यार्थियों में से 550 लड़कियां मेडल प्राप्त करने वाले 19 विद्यार्थियों में 10 लड़कियां शामिल है। बंडारू दत्तात्रेय ने मेडल व डिग्री प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके स्वर्ण भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स ने शोध की जानकारी से अपडेट रहे तथा आधुनिक तकनीक व उपकरणों का प्रयोग करते हुए रोगियों की सेवा भाव से ईलाज करें। ज्ञान सर्वश्रेष्ठड्ढ है तथा जीवन पर्यन्त विद्यार्थी बनकर ज्ञान अर्जित करते रहे। डॉक्टर रोगियों का जीवन बचाने का महान कार्य सेवा भाव के साथ करें।
–