दिग्विजय चौटाला ने पीयू में ओपन जिम व साउथ कैंपस में रीडिंग रूम बनवाने की घोषणा की

दिग्विजय चौटाला ने पीयू में ओपन जिम व साउथ कैंपस में रीडिंग रूम बनवाने की घोषणा की

दिग्विजय चौटाला ने पीयू में ओपन जिम व साउथ कैंपस में रीडिंग रूम बनवाने की घोषणा की

चण्डीगढ़ : जेजेपी प्रधान महासचिव एवं इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने पंजाब यूनिवर्सिटी में इनसो की भारी जीत के बाद पीयू में ओपन जिम व साउथ कैंपस में रीडिंग रूम बनवाने की घोषणा की। दिग्विजय चौटाला आज पंजाब यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों से मिलने पहुंचे थे। दिग्विजय ने कहा कि इनसो हमेशा विद्यार्थियों के साथ खड़ी है और हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने इनसो टीम के साथ यूनिवर्सिटी कैंपस का दौरा कर विद्यार्थियों से मुलाकात की व उनके साथ स्टूडेंट सेंटर पर खाना भी खाया। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार से वादे मुताबिक छात्र हित में हरियाणा में प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव बहाली की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि चुनाव करवाने की मांग को लेकर वे और इनसो पदाधिकारी प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में दौरा करेंगे। दिग्विजय ने कहा कि इनसो उच्च शिक्षण संस्थानों के माध्यम से ज्ञापन देकर सरकार से चुनाव करवाने की मांग करेगी। इतना ही नहीं छह अक्टूबर से बड़ी संख्या में विद्यार्थी राज्यपाल को पोस्टकार्ड भेजेगी ताकि प्रदेश में जल्द छात्र संघ चुनाव बहाल हो सके।
पीयू छात्र संघ चुनाव में सचिव पद पर दीपक गोयत की ऐतिहासिक जीत के बाद दिग्विजय चौटाला की पहली बार पीयू में इनसो कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने आए।
दीपक गोयत ने कहा कि वे पूरे साल छात्र हितों के लिए मेहनत करेंगे। इनसो पीयू में छात्रों की हर संभव मदद करती आई है और आगे भी करती रहेगी। दीपक ने बताया कि  दिग्विजय चौटाला ने जेजीपी की तरफ़ से अथॉरिटीज व यूनिवर्सिटी छात्रों को हर संभव मदद देने के लिए विश्वास दिलाया। छात्रों की मदद के कारण ही इनसो ने रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल की।
इस अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ. जितेंद्र ग्रोवर व बाकी फैकल्टी मौजूद रही। इस मौके पर इनसो के इंचार्ज रजत नैन,  अनिल ढुल, रजत नैन, कश्मीर राणा, अभिषेक गोयत, प्रवेश बिश्नोई, अनुराग वर्धन, अनिरुद्ध मलहान, विषेष ढाका, मोनू आदि मौजूद रहे