पंचकूला, 21 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में आज राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मालिक के कुशल नेतृत्व में ‘योग क्लब’ , एनसीसी यूनिट (बॉयस & गर्ल्स), एनएसएस (बॉयस & गर्ल्स) तथा सेलिब्रेशन ऑफ डेज़ कमेटी के संयुक्त तत्त्वाधान में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसमें योग प्रशिक्षक जगदीप ने विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया, जिनमें सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, धनुरासन, वृक्षासन, सर्वांगासन , शवासन, पद्मासन, त्रिकोणासन, ताडा़सन व प्राणायाम विशेष है।
प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को बताया कि 21 जून को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उस भौतिक और आध्यात्मिक शक्ति का जश्न मनाता है जिसे योग विश्व पटल पर लाया है। योग हमारी दिनचर्या का वो महत्त्वपूर्ण हिस्सा है, जो हमारे शरीर, मन व आत्मा को एक लय में लाता है; जो सदियों से मौजूद है। पूरे विश्व में इस पवित्र अवसर को जश्न के रूप में मनाया जाता है। इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है। भारत सरकार की इस मुहिम का उद्देश्य देश के नागरिकों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के टीचिंग तथा नॉन टीचिंग स्टाफ , राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों, योग क्लब के सदस्य विद्यार्थियों, स्पोर्ट्स नर्सरी के बच्चों व महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह से योगाभ्यास किया।
2-हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल परमिंदर सिंह व एडमिरल ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विभोर गुप्ता के दिशानिर्देशन में एनसीसी के विद्यार्थियों ने “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” में भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय की योग क्लब की प्रभारी डॉ गीता कुमारी, सदस्य प्रोफेसर सुरेश कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार, सहायक प्रोफेसर हरदीप, एनसीसी बॉयस यूनिट के प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. यशवीर, गर्ल्स यूनिट की प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ. गुरप्रीत कौर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ सरीता, सेलिब्रेशन ऑफ डेज़ कमेटी की सदस्य प्रोफेसर डॉ बिंदु ,डॉ. कविता के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन की महत्ती भूमिका रही। योगाभ्यास द्वारा सभी ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
News Update
-
World Standards Day 2024: Quality Consciousness through Standards Clubs
-
Youth-to-Youth Quality Connect: Pioneering a Brighter Future through Standards
-
The Significance of Gold in India: Tradition, Prosperity, and Trust through Hallmarking
-
World Standards Day 2024: ‘Learning Science via Standards’
-
World Standards Day 2024: Why we need Standards?