5 फीसदी सीलिंग खत्म कर मृतक के परिजनों को नौकरी दी जाए -: ज्वाइंट एक्शन कमेटी

5 फीसदी सीलिंग खत्म कर मृतक के परिजनों को नौकरी दी जाए -: ज्वाइंट एक्शन कमेटी

ज्वाइंट एक्शन कमेटी लम्बे समय से चंडीगढ़ प्रशासन से मांग कर रही हैं के 5 फीसदी सीलिंग खत्म कर मृतक के परिजनों को नौकरी दी जाए। पर इस मांग को पूरा नहीं किया गया इस लिए मृतक के परिजनों में बहुत रोष है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कनवीनर अश्वनी कुमार, चेयरमैन सुरमुख सिंह, राजा राम, कुलदीप सिंह, याद राम, और सरवन कुमार ने बताया के चंडीगढ़ प्रशासन के अलग अलग विभागों से भारी गिनती में कर्मचारियों की मृत्यु हुई है पर उनके परिजनों को 5 फीसदी सीलिंग के कारण नौकरी नहीं मिली। मृतको के परिजन दर दर की ठोकरें खा रहे है पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। और वह इतनी महंगाई में कम पैंशन में कैसे गुजारा कर रहे होगे।अश्वनी कुमार ने बताया के पंजाब सरकार आपने कर्मचारियों को यह सुविधा दे रही है वहा कोई सीलिंग नहीं है। इस लिए ज्वाइंट एक्शन कमेटी चंडीगढ़ प्रशासन से मांग करती है 5 फीसदी सीलिंग खत्म कर पंजाब की तर्ज पार मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द नौकरी दी जाए।