चंडीगढ़ शहर के पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने जीएमसीएच 32 में चल रहे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को भाजपा की जालसाज़ी बताया है। पवन बंसल ने कहा कि भाजपा को सिर्फ काग़ज़ी विकास ही करना आता है। ज़मीनी स्तर पर जनता के लिए कोई काम भाजपा ने किया ही नहीं।
“चंडीगढ़ को डिस्पेंसरियों से लेकर छोटे-बड़े सभी तरह के अस्पतालों की सुविधाएँ कांग्रेस के वक्त ही मिल गई थी, जिनमें लोगों को घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएँ मिल जाती थी, लेकिन भाजपा ने इन डिस्पेंसरियों का नाम बदल कर आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कर दिया और सिर्फ बाहर से रंग बदल कर इसे अपनी स्कीम के तौर पर प्रचार कर दिया, जबकि सुविधाएँ ज़रूरत के हिसाब से बढ़ाई ही नहीं गई। काग़ज़ों में ऐसे 15 सेंटर दिखाए गए, जिनमें से एक तो जीएमसीएच 32 के प्रशिक्षण केंद्र में ही चल रहा है। जबकि मेडिकल कॉलेज में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉक्टर पहले से ही ओपीडी चला रहे थे। ये है भाजपा का काग़ज़ी विकास, जहाँ जनता के लिए सहूलत है ही नहीं।”