देश के बजट के दशमलव 4 प्रतिशत से दी जा सकती है किसानों को MSP, भाजपा ने बनाया अहंकार का मुद्दा’

देश के बजट के दशमलव 4 प्रतिशत से दी जा सकती है किसानों को MSP, भाजपा ने बनाया अहंकार का मुद्दा’

किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान शुभकरण को श्रद्धांजलि हेतु चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस द्वारा रविवार को किसान आंदोलन में शहीद हुए नौजवान किसान शुभकरण को श्रद्धांजलि देने व उनकी मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया, इस मौके पर सीनियर नेता पवन बंसल भी मौजूद रहे। 

एडवोकेट अतिन्दर जीत सिंह रोबी, सेक्रेटरी चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस व अन्य युवा कार्यकर्ताओं ने मशालें हाथ में लेकर रोष प्रकट किया । 

सीनियर नेता पवन बंसल ने किसानों का पक्ष लेते हुए कहा कि किसानों को एमएसपी देने से देश के बजट में सिर्फ .04 प्रतिशत का इज़ाफ़ा होगा, ऐसे में एमएसपी देने में आनाकानी करना समझ से परे है, उन्होंने कहा कि यदि किसानों को एमएसपी मिलती है और देश में प्रचुर मात्रा में दालों की पैदावार होती है, तो उससे ना सिर्फ इम्पोर्ट में कमी आएगी, बल्कि फॉरेन एक्सचेंज की भी बचत होगी। लेकिन भाजपा ने इसे अहंकार का मुद्दा बना लिया है, और इसीलिए वो किसानों की मांगे मानने की बजाए उन पर ज़ुल्म ढहा रही है।