फिजियो कनेक्ट 4 में पवन बंसल ने डॉक्टरों को किया सम्मानित

फिजियोथेरेपिस्ट्स की नेशनल कांफ्रेंस में पवन बंसल ने क्लिनिकल एक्सीलेंस अवार्ड किये वितरित

चंडीगढ़ ,  शहर के पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन बंसल ने ला ऑडिटोरियम में आयोजित  फिजियो कनेक्ट 4 अवॉर्ड  सेरेमनी में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की व चयनित  फिजियोथैरेपिस्ट्स को अवॉर्ड से नवाजा । 

पवन बंसल ने कहा कि  फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका को भारत के स्पोर्ट्स परिदृश्य में विशिष्ट स्थान प्राप्त है। आज के आधुनिक भारत में स्पोर्ट्स इंजरी एक बहुत ही आम समस्या है, लेकिन आम लोग इसके लिए फिज़ियोथैरेपी लेने से परहेज़ करते है, जबकि फिजियोथैरेपिस्ट्स ने नई से नई टेक्नोलॉजी ईजाद कर लाखों लोगों को उनकी परेशानियों से निजात दिलाई है। खिलाड़ियों को अपने खेल में वापस लाने की क्षमता भी फिजियोथैरेपिस्ट्स में जिसके नतीजे वह काबिलेतारीफ हैं । 

इस समारोह में देशभर से जाने माने फिजियोथैरेपिस्ट एकत्र हुए थे जिनमें से समाज में विशिष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।