गुरु रविदास जी द्वारा दिए गए समानता एवं सौहार्द के मूल्यों का अनुसरण करना जरूरी : डॉ. संदीप संधू  

चण्डीगढ़ : श्री गुरु रविदास सभा, चण्डीगढ़ द्वारा श्री गुरु रविदास जी की 647वीं जयंती के उपलक्ष में श्री गुरु रविदास भवन, पीजीआई कैंपस, सेक्टर 12 में अमृतवाणी पाठ का कार्यक्रम  आयोजित किया गया जिसमें चण्डीगढ़ विकास समिति की अध्यक्ष डॉ. संदीप संधू विशिष्ठ अतिथि के तौर पर  सम्मिलित हुईं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सम्मिलित होना उनके लिए अत्यंत भावनात्मक तथा विशिष्ट अवसर है क्योंकि चण्डीगढ़ विकास समिति भी गुरु रविदास जी महाराज के बताए मानव सेवा के मूल्यों के अनुसार ही कार्य करती है। श्री गुरु रविदास जी द्वारा दिए गए एकता, समानता एवं सौहार्द के मूल्यों का अनुसरण करते हुए यदि हर एक व्यक्ति अपना जीवन यापन करें तो हमारा समाज उन्नति एवं समृद्धि की ओर निरंतर अग्रसर रहेगा।